Defence Minister Rajnath Singh on Friday said that the government wants to make India a superpower and Defence Research and Development Organisation (DRDO) can be pertinent in this endeavour.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह डीआरडीओ द्वारा आयोजित अवार्ड समारोह में शामिल हुए. जहां उन्होंने डीआरडीओ की सराहना करते हुए कहा कि इस संगठन ने अपने सफल प्रयोगों के माध्यम से देश के रक्षा बलों की क्षमता बढ़ाने में मदद की है। चाहे वो मल्टीरोल फाइटर एयरक्राफ्ट तेजस हो या बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम या फिर रडार सिस्टम हो। DRDO ने यंग साइंटिस्ट लैब जैसे कार्यक्रम चलाए जिनके माध्यम से वो वर्तमान के साथ ही भविष्य की जरूरतों के लिए भी काम कर रहा है।
#RajnathSingh #DRDO #MilitaryLiteratureFestival #OneindiaHindi